
चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के उग्रवाद प्रभावित गुदरी थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया गया । शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि अगर ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या तथा शिकायत है तो नजदीकी पिकेट अथवा आउटपोस्ट में आकर आवेदन दें, अपनी बात रखें , सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा उन्होंने आदिवासी बहुल इस थाना क्षेत्र में डायन हत्या एवं मानव तस्करी उन्मूलन हेतु ग्रामीणों से सहयोग की अपील की । उन्होंने कहा कि डायन नाम की कोई चीज नहीं होती है समाज से इस अंधविश्वास को मिटाना है । उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों को बेहतर शिक्षा की ओर अग्रसर करने तथा सामाजिक कुप्रथा से बचने की अपील की शिविर में क्षेत्र को युवाओं को प्रोत्साहित करने से उद्देश्य से फुटबॉल का वितरण किया गया तथा छोटे-छोटे बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई। शिविर में सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद जेराई, सहायक पुलिस अधीक्षक सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर नाथू सिंह मीणा,प्रखंड विकास पदाधिकारी,थाना प्रभारी, मुखिया मानकी -मुंडा एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण