
किशनगंज 23 फरवरी:- खेल के प्रति बिहार के युवाओं में उत्साह को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश आलोक में किशनगंज जिला के युवाओं के लिए जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने खेल के विकास के प्रति प्रतिबद्धता दुहराई।
उन्होंने युवाओं को खेल के क्षेत्र में हरसम्भव सहायता का अश्वासन दिया। जिले में शीघ्र ही खेल भवन – सह – व्यायामशाला भवन एवं इनडोर स्टेडियम निर्माण की भावी योजना पर चर्चा भी की।
मंगलवार को यह जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी सह डीपीआरओ रंजीत कुमार ने कहा कि खेल युवाओं में स्वास्थ्य संचार का माध्यम है। इसके लिए उचित संसाधन और सुविधा का जिले में आभाव भी है। जिलाधिकारी के अश्वासन को पूरा करना भविष्य में हमारी प्राथमिकता होगी।
शहीद अश्फआक्उल्लाह खां स्टेडियम में चल रहे स्वामी विवेकानंद टूर्नामेंट के फाइनल मैच के उपरांत समापन पर जिलाधिकारी एवं अन्यों ने अपने संबोधन में ये बाते कहीं। उत्साहित खिलाड़ियों ने भी तालियाँ बजाते हुए आश्वासन का स्वागत किया।
मौके पर कार्यक्रम में डीएम के अतिरिक्त जिला आईसीडीएस के सुशील झा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
संवाददाता सुबोध
More Stories
सारण में वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
सभाध्यक्ष ने सदस्यों के आत्मसम्मान की रक्षा एवं सदन की गरिमा बनाये रखने का दिया भरोसा
नेहरू युवा केंद्र चयन समिति में मनोनयन पर एबीवीपी ने जताया हर्ष