कोलकाता:- भारत सरकार कर्मचारी चयन आयोग (पूर्वी क्षेत्र) कोलकाता द्वारा आयोजित कंबाइन्स ग्रेजुएट लेवल (टियर-III) परीक्षा दिनांक 22 नवंबर 2020 को आयोजित की गई है। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 10:00 बजे पूर्वाहन से 11:00 बजे तक 07 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन को लेकर पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर रांची द्वारा परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है। जो निम्न है-
सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना।
किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना।
सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल रिवॉलवर, बम, बारूद आदि लेकर चलना।
सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा भाला आदि लेकर चलना।
किसी प्रकार की बैठक या आम सभा का आयोजन करना।
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में यह निषेधाज्ञा दिनांक 22 नवंबर को प्रातः 07: 00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
More Stories
प.बंगाल ने सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन के लिए व्यक्तिगत घरों को नेट मीटरिंग की अनुमति दी
गोकुलम केरला ने वापसी करते हुए पंजाब एफसी को 4-3 से हराया
धनखड़ ने सेना दिवस के मौके पर सशस्त्र बलों को दी बधाई