
ठाकुरगंज :- पूस की रात के साथ सर्द पछिया हवा के हल्की हल्की झोंके ने ढाया सितम , सड़क पर सन्नाटा के साथ साथ घरों में दुबके रहने को लोग विवश होने लगे है । गरीब व निसहाय लोग कंपकपाती इस ठंड में भगवान भरोशे ही जीवन की नैया पार करने में लगे है तो रईसजादे लोग ठंड का बखूबी आनंद ले रहे है , बताते चले कि ठंड का सितम इस कदर जारी है कि लोग अपने दिनचर्या के कार्यो से भी बिमुख होने को विवश है । वही दूसरी तरफ कोहरे के घने बादल के बीच दिन में भी रात जैसा नजारा सड़को पर देखा जा रहा है जहाँ वाहनों की संख्या सड़को पर कम देखी जा रही है तो कुछ वाहन दिन में भी लाइट जलाकर अपने गंतव्य को पहुच रहे है , बहरहाल लोगो की माने तो मकर संक्रांति से पूर्व ठंड लगभग गायब सा हो गया था सभी ऐसा महसूस कर रहे थे कि इसवर्ष ठंड शायद गायब ही रहेगा किन्तु संक्रांति के उपरांत ही ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया जिसका साथ सर्द पछिया हवा के झोको ने देकर और भी गुलजार बनाकर रख दिया है । जिसे लेकर लोग अलाव के सहारे तो गर्म कपड़ो के सहारे ठंड का सामना करने को बाध्य है ।
पाण्डव झा
More Stories
भोजपुर में एक युवक का शव बरामद
मिथिलांचल से जुड़ेगा कोसी, 87 साल बाद कोसी नदी पर बने पुल पर ट्रेन का परिचालन होगा शुरू
बिहार में तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन का कार्य, अबतक 6 लाख लोगों को दिया गया कोरोना का टीका