
राँची:- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार में राज्य के खनिज संपदा की लूट मची है। ढुलाई के नाम पर कोयले की धड़ल्ले से चोरी हो रही है जिसमे पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है।
श्री प्रकाश ने बाघमारा अंचल अंतर्गत लोयाबाद थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह के सोसल मीडिया पर वायरल ऑडियो के हवाले कहा कि वीडियो में थाना प्रभारी द्वारा छापामारी के नाम पर कोयला चोरी करने वाले को सचेत करते हुए सुना जा सकता है।
उन्होंने कहा किवावजूद इसके एसपी धनबाद के द्वारा थाना प्रभारी पर कार्रवाई न कर डीएसपी को जांच का आदेश देना मामले की लीपापोती करना है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि राज्य के संसाधनों को लूटने वालों को राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है। प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार वायरल ऑडियो वीडियो की सत्यता उजागर करें और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।
More Stories
आटीआई हज़ारीबाग़ में नामांकन के लिए साक्षात्कार 28 एवं 29 जनवरी से
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वृद्ध महिला का 10 मिनट में वृद्धा पेंशन स्वीकृत किया
एक व्यक्ति भी चाहे तो बदलाव कर सकता है-उपायुक्त