
रांची:- झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम)के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज शाम एक सुनियोजित साजिश के तहत मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला किया गया।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार देर शाम घटना के बाद पत्रकारों को बताया कि जब मुख्यमंत्री का कारकेड गुजरता है उससे पहले रोड ओपनिंग पायलट वैन जाता है और इसके बाद कारकेड जाता है, लेकिन सुनियोजित तरीके से हमला कानून को चुनौती है। उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। लोगों के पास विरोध दर्ज करने के कई अन्य तरीके भी है।
जेएमएम प्रवक्ता ने कहा कि लोग धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कर सकते हैं, लेकिन आज जिस तरह से व्यस्ततम मार्ग में कितने लोगों की जान को जोखिम में डाला गया है, प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। जल्द ही असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जाए और समाज में अशांति और बांटने का काम हो रहा है। उस पर कारगर ढंग से रोक लगना चाहिए।
More Stories
मोटर साइकिल रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक
सभी प्रखंड-पंचायत मुख्यालय में किया गया सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन
राज्य सरकार कार्य पद्धति में सुधार नही लाती तो अनुसूचित जाति मोर्चा चैन से बैठने नही देगी-लाल सिंह आर्य