रांची:- संजय मेहता ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने उनके चयन पर सराहना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि झारखंड का नौजवान दुबई की धरती पर झारखंड एवं देश का प्रतिनिधित्व करेगा. हौसला अफजाई के लिए मुलाकात के दौरान सीएम ने संजय मेहता के साथ भारतीय तिरंगे के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
इस दौरान मांडर से विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी सीएम हेमंत सोरेन के साथ मौजूद थी. उन्होंने भी संजय मेहता को शुभकामनाएं दी है.
यह कॉन्फ़्रेन्स 16 से 19 सितंबर 2022 को दुबई के डबल ट्री बाय हिल्टन एम स्क्वेर में आयोजित होगा. दुबई कॉन्फ़्रेन्स में संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल एजेंडा एवं लक्ष्यों के बिंदुओं पर अलग – अलग देशों के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा – परिचर्चा का सत्र आयोजित किया जाएगा. जहाँ विभिन्न देशों के चयनित डेलिगेट्स अपने – अपने विचारों का आदान – प्रदान करेंगे. जिसमें विश्व के 170 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.