
चाईबासा:- सीआईएसएफ इंस्पेक्टर गुआ थाना क्षेत्र स्थित लौह अयस्क खदान माइंस का दौरा कर रहे थे। इसी दौरान एक 100 टन का हाइवा उनकी बोलेरो कार पर चढ़ गया। हादसे में कार सवार सीआईएसएफ इंस्पेक्टर की मौत हो गई। जबकि कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गुआ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे राउरकेला रेफर कर दिया। घटना बुधवार देर रात की है।
मृतक की पहचान नागेंद्र प्रसाद (45) के रूप में की गई। नागेंद्र रात करीब 2 बजे माइंस का बोलेरो कार से दौरा कर रहे थे। माइंस में कुहासा भी छाया हुआ था। हाइवा ऊपर पहाड़ से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान 100 टन के हाइवा चालक को कुछ नजर नहीं आया जिससे गाड़ी कार के ऊपर चढ़ गई। हाइवा के चढ़ने के बाद कार सवार नागेंद्र और ड्राइवर आकाश लोहरा उसी में दब गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने गैस कटर के माध्यम से दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने नागेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि ड्राइवर को रेफर कर दिया गया। इधर, सेल खदान क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना को लेकर गुवा थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह ने कहा कि यह दुर्घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हाइवा चालक सेलकर्मी अशोक बालमुचू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
More Stories
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका
बोकारो में पहले 170 स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को कोविड का टीका दिया गया- उपायुक्त