रांची:- आज गोड्डा के बेथेल मिशन स्कूल प्रांगण में झारखण्ड राज्य वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में गोड्डा जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ’जगदीश चन्द्र बोस स्मृति ट्राफी’ के लिए “20 वीं अंतरजिला पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का खिताब जहां सीआईएसएफ की टीम ने धनबाद को सीधे सेटों में 25-17,25-21 और 25-21 अंकों से पराजित कर अपने नाम किया। तीसरे स्थान पर बोकारो एवं चौथे स्थान पर रांची की टीम रही। वहीं ’स्वर्गीय महावीर उरांव स्मृति ट्रॉफी’ के लिये महिला वर्ग में राँची जिला की टीम ने पूर्वी सिंहभूम को खिताबी मुकाबले में 3-1, 25-15,25-19,23-25 एवं 25-12 अंकों से शिकस्त देकर अपना कब्जा जमाया। मेजबान गोड्डा तीसरे स्थान पर तथा धनबाद चौथे स्थान पर रही।
विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया। ’नरेश मोहन झा स्मृति बेस्ट डिसिप्लिन टीम’ का अवार्ड पुरुष वर्ग में पश्चिमी सिंहभूम को तथा महिला वर्ग में गुमला जिला को दिया गया। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड ’(अचल तिर्की मेमोरियल ट्रॉफी)’ पुरुष वर्ग में सी०आई० एस०एफ० के जी0बी0 प्रभाहरण को, जबकी महिला वर्ग में रांची की मौसम कुमारी को दिया गया।
इस वर्ष से प्रारम्भ किये गये सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक के लिए शेखर बोस सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक अवार्ड,’ अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक,सेतांक सेन को दिया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के निदेशक सह बेथेल मिशन स्कूल के निदेशक, प्रणेश सोलेमन, वरिष्ठ पत्रकार अभय पलिवार, आयोजन सचिव देवाशीष झा, चेयरमैन कंट्रोल कमिटी, सेतांक सेन, अंतरराष्ट्रीय वालीबाल प्रशिक्षक,राजेश सिंह, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक, संजय कुमार, राष्ट्रीय निर्णायक संजय ठाकुर व राहुल मुंडा, स्टेट रेफरी सतीश चौधरी, अरुण मूर्ति व मो. जसीम , चयन समिति के सदस्य कल्याण श्रीवास्तव एवं सूरज प्रकाश लाल के अलावा आयोजन समिति के सदस्यों में सन्तोष निराला, शक्ति कुमार, प्रियव्रत परमेश, शैलेश सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुश्ती एवं हॉकी सचिव सुरजीत झा ने किया।
More Stories
छत्तरपुर प्रखण्ड में बना 2 कंटेन्मेंट जोन
नौडीहा बाजार प्रखण्ड के सरईडीह पँचायत में बना 3 कंटेन्मेंट जोन
बिना मास्क पहने 50 व्यक्तियों को ले जाया गया कोविड सेंसीटाईजेसन कैम्प