
लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बच्चे ने मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दे डाली। उत्तर प्रदेश पुलिस के 112 सेवा के व्हाट्सएप नंबर पर आए मैसेज से हड़कंप मच गया।
पुलिस ने आज यहां कहा कि कल रविवार को 112 सेवा के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जब जांच की तो पता चला कि आगरा के एक बच्चे ने धमकी भरा संदेश भेजा था। बच्चे को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से पकड़ लिया गया है। नाबालिग ने मैसेज में योगी को धमकी देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। आरोपी बच्चे के पास से मोबाइल और सिम बरामद किया गया है । पूछताछ के बाद आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया । इसके पहले भी मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मामले में आरोपी युवक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस की तरफ से की गई पूछताछ में आरोपी ने योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप स्वीकार कर लिया था। इसके बाद काला चौकी पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ के हवाले कर दिया था।
More Stories
थोड़ी सी सावधानी से बचायी जा सकती है जान : मुख्यमंत्री योगी
भागवत ने कहा,मां पहली शिक्षक उसकी भूमिका महत्वपूर्ण
प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा था बाला देवी से भोजन कब कराओगी