
पटना:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पटना स्थित राजधानी वाटिका -2 में वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा। उन्होंने बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के अवसर पर राजधानी वाटिका में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, प्रधान सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन श्री दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री ए के पांडे मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल प्रसाद सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
पत्रकारों द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मामले में जांच कर रहे पटना नगर पूर्वी एसपी श्री विनय तिवारी को मुंबई पहुंचने पर क्वारंटाइन करने के मामले में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस संबंध में हमारी सरकार की तरफ से डीजीपी ने पूरी सूचना दी है और हुए खुद भी वहां बात करेंगे। हमारे अधिकारी के साथ जो हुआ वह ठीक नहीं है। यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है। बिहार पुलिस अपनी कानूनी जिम्मेदारियों को निभा रही है और उसी के अनुरूप काम हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में हमारे डीजीपी वहां बात करेंगे।
More Stories
भोजपुर में भारी मात्रा में विदेशी शराब और गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
सुरक्षित प्रसव के लिए ठंड के मौसम में सावधान रहें गर्भवती महिलाएं, खानपान का रखें विशेष ख्याल
दीपावली में मिट्टी के दीये की रोशनी से ही घर होता है रोशन