
किशनगंज:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने किशनगंज जिले सहित बिहार के तीन अन्य जिले में गुरूवार को 15 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ग्रामीण सड़क और पुल का शिलान्यास उद्घाटन व किया। इसमें 7 हज़ार 200 करोड़ के 80 पुल का शिलान्यास तथा 1900 करोड़ रुपये के दो हज़ार रोड व 95 करोड़ के 30 पुल का उद्घाटन संपन्न हुआ। उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी के किशनगंज जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने दी।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा निर्मित सदर प्रखंड क्षेत्र के दौला पंचायत ग्रामीण सड़क भी शामिल है । सी एम नीतिश कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी वर्चुअल संवाद स्थापित किया ।
इस दौरान सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व प्रधान सचिव डी एम तथा क्षेत्रीय ग्रामीणों से वर्चुअल संवाद के माध्यम से मुखातिब हुए और संबंधित योजनाओं में 96800 किलोमीटर सड़कों व 18000 किलोमीटर पुल के निर्माण का जायजा भी लिया।
संवाददाता सुबोध
More Stories
जमुई में पहाड़ी गुफा से हथियार बरामद
पंजीकृत लोगों को दिया जाएगा 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन, सारी तैयारियां पूरी
अपराधी कोई भी हो, नहीं बख्शे जाएंगे : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार