
पटना:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निकट भविष्य में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों पर विराम लगाते हुए आज कहा कि इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री श्री कुमार ने मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं लेकर पूछे गए सवाल में जवाब में पत्रकारों से कहा कि इस सिलसिले में भाजपा की ओर से अभी तक कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा से प्रस्ताव मिलने के बाद उस पर आवश्यक चर्चा कर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि अगले पांच साल के लिए गवर्नेंस की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और इसे मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गवर्नेंस की कार्ययोजना तैयार करने में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी घटक दलों के नवनिर्वाचित सदस्यों के विचार को जगह दी गई है।
More Stories
एक युवा रामलला की स्थापना का संकल्प लिए 20 वर्षो से चल रहा नंगे पाँव
शाहनवाज से अधिक संपत्ति के मालिक हैं मुकेश सहनी, नीतीश कैबिनेट में सबसे अमीर है ये मंत्री
जमुई में रेल ट्रैक पर मिला युवक और युवती का शव, आत्महत्या की आशंका