
नैनीताल:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को छारछुम में भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पुल का शिलान्यास किया। काली नदी पर 32.98 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण आगामी एक वर्ष में हो जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेतु दोनों देशों को जोड़ने का काम करेगा। साथ ही इससे दोनों देशों के
बीच आवागमन सुगम होगा और रोजगार एवं पर्यटन में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह सेतु एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।
उन्होंने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ तेजी से किया जाए। गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुल के निर्माण से हमारे और नेपाल के बीच रोटी-बेटी का संबंध और मजबूत होगा। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। सीमांत गांवों के विकास के लिए काम हो रहा है। सड़क संचार और दूरसंचार के क्षेत्र में काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आने वाला दशक उत्तराखंड राज्य का होगा। जनपद के आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। हमारी सरकार सहयोगी और साझीदार के रूप में आपके साथ खड़ी है।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक हरीश सिंह धामी, ब्लाक प्रमुख धारचूला धन सिंह धामी, नगर पालिका अध्यक्ष धारचूला राजेश्वरी देवी, जिलाधिकारी डाॅ. आशीष चौहान, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, एससी लोनिवि एके कांडपाल आदि मौजूद रहे।
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा नागरिक अस्पताल पहुंच कर बिजली गिरने से घायल महिलाओं से मुलाकात की एवं उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस घटना में एक महिला के निधन पर शोक भी जताया एवं मृतक आत्मा के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।