
मुख्यमंत्री आवास से 17 संक्रमित मिले थे
राँची:- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तकरीबन एक महीने बाद मंगलवार को दूसरी बार कोविड-19 की जांच करायी है। मुख्यमंत्री आवास में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साथ कार्यालय के सभी सहयोगियों के साथ कोरोना की जाँच के लिए सैंपल लिये गये हैं।
मुख्यमंत्री आवास से 17 संक्रमित मिले थे
2 अगस्त रविवार को आयी रिपोर्ट में मुख्यमंत्री आवास से 17 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनमें आप्त सचिव रैंक के एक अफसर, सुरक्षा में तैनात जैप के 13 जवान, सीएमओ का एक सरकारी पीए, कुक, स्पेशल ब्रांच का पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी शामिल है।
11 जुलाई को करा चुके हैं टेस्ट
इससे पहले 11 जुलाई को हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी की कोरोना ने कोरोना जांच कराया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। कैबिनेट मंत्री मिथलेश ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दोनों की जांच की गयी थी।
सभी से सतर्क रहने की अपील
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने परिवार और कार्यालय के सभी सहयोगियों के साथ कोरोना जांच कराने के बाद ट्वीट कर राज्यवासियों से अपील की कि लोग सुरक्षित रहें, अपने परिवारजनों का ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना को हरायेंगे।
More Stories
गणतंत्र दिवस पर गोरखा चौक में झंडोत्तोलन
कांग्रेस भवन में केशव महतो कमलेश ने किया झंडोत्तोलन
वर्ष 2021 नियुक्ति का वर्ष होगा, निजी क्षेत्रों में भी 75 प्रतिशत पद स्थानीय के लिए आरक्षित होगा : मुख्यमंत्री