
रांची:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरतकुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी कर राज्य और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। कोरोना संक्रमणकाल में सोशल डिस्टेसिंग पालन करते हुए मुख्यमंत्री ने चादरपोशी की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि जिस तरह से हाथ से हाथ पकड़ यहां तक पहुंचे, यह सिलसिला आगे भी अंनतकाल तक चलता रहे और पूरे मुल्क में खुशियों की बौछार हो, यही बाबा से दुआ मांगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हजरतकुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। आस्था और सद्भावना के इस पवित्र स्थल में जो लोग सच्चे दिल से दुआ मांगते हैं उनकी मुरादें पूरी होती हैं। मुख्यमंत्री ने दरगाह पर मत्था टेकते हुए राज्यवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाये रखने की दुआ भी मांगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखना हमसभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमसभी एक दूसरे का सम्मान करें और मिल-जुलकर राज्य के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें। मौके पर मुख्यमंत्री ने दरगाह परिसर में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया। मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष, महासचिव एवं सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत विधायक प्रदीप यादव एवं बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होः बिनोद शर्मा
भाजपा नेता केंद्र सरकार के भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाये-कांग्रेस
कोरोना आपदा में जनता सेवा छोड़ अपनी सेवा में लगी रही हेमन्त सरकारःकेदार हाजरा