छपरा:- सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाङी बालू स्टैंड के पास मशरक- छपरा एसएच-90 पर खड़ी ट्रक में रविवार को अलसुबह अचानक आग लग गयी, जिससे एस एच-90 पर कुछ घंटों के लिए आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया। आस पास के लोगों ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लग गई होगी। आग के एकाएक तेज होने से आस पास के लोगों ने बालू पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी, परंतु आग के वीभत्स रूप के सामने सभी पीछे हो गये। मौके पर थाना परिसर में मौजूद फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई और पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का पता अब तक नहीं चल सका है। इसको लेकर ट्रक मालिक के द्वारा मशरक थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। यह संजोग है कि जब ट्रक खड़ा कर चालक व खलासी बगल शौच करने गए थे। इसी दौरान आग लग गयी। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
More Stories
तेजस्वी की घोषणा- कृषि कानून के खिलाफ 24 जनवरी से हफ्ते भर का आंदोलन करेगा महागठबंधन
अब बढ़ते प्रदूषण से मिलेगी निजात, पटना सहित इन 3 शहरों में फरवरी से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
घर में घुसकर छात्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या, 4 साल की भतीजी के साथ घर पर थी अकेली