
कुछ स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की आशंका
राँची:- झारखंड के लगभग सभी जिलों में अगले दो दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है, वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है।
रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एस.डी. कोटाल ने बताया कि 29 और 30जुलाई को राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश होगी, साथ ही 30 जुलाई को भी कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी। इस दौरान पश्चिमी और उत्तरपूर्व इलाकों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश तथा वज्रपात की भी आशंका है।
राज्य में पिछले 24घंटों के दौरान मॉनसून कमजोर रहा। कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। सबसे अधिक 55 मिमी बारिश रांची में हुई। वहीं राज्य में 1जून से 28जुलाई तक अब तक 432.3मिमी बारिश हुई, जबकि इस दौरान औसत रूप से 489.8मिमी बारिश होती है। इस तरह से राज्य में मॉनसून के दौरान अब तक 12 प्रतिशत कम बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि राज्य के सात जिलों देवघर, गुमला, खूंटी, पाकुड़, साहेबगंज, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में सामान्य से कम बारिश हुई है, वहीं 17 अन्य जिलों में सामान्य से अधिक या सामान्य बारिश हुई। सबसे खराब स्थित गुमला और खूंटी जिले की है,जहां क्रमशः 52 और 45 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं पलामू प्रमंडल के तीनों जिले लातेहार, पलामू और गढ़वा मिले में इस बार अच्छी बारिश हुई है।
More Stories
झारखंड में 78 नये कोरोना संक्रमित मिले, 177 डिस्चार्ज
विकास भारतीय कार्यालय में नेताजी को दी गयी श्रद्धांजलि
आजसू पार्टी का बागमुंडी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज