कोलकाता:- राज्य में विधानसभा चुनाव के चलते उम्मीदवाराें की सुरक्षा के लिए प्रशासन कड़े प्रबंध कर रहा है। इसी क्रम केंद्र सरकार ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करते हुए उन्हें अब जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के दौरान भाजपा नेता मुकुल राय को अब तक वाई प्लस सुरक्षा मिली थी। अब केन्द्र सरकार ने इसे अपग्रेड कर राय को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने के आदेश दिए हैं। मुकुल रॉय बंगाल के काफी प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। गुरुवार से उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। भाजपा सूत्रों के अनुसार 66 वर्षीय मुकुल राय 20 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुकुल रॉय नदिया जिले के कृष्णानगर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। वहीं, उनके विधायक बेटे शुभ्रांशु रॉय को भाजपा ने उत्तर 24 परगना जिले की बीजपुर सीट से ही मैदान में उतारा है।
More Stories
मतदान में हिंसा व मौत के बाद आयोग सख्त, बाहरी नेताओं के प्रवेश पर पाबंदी
भाजपा उम्मीदवार आनंदमय बर्मन कोरोना पॉजिटिव
कूच बिहार में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत