साइबर अपराध के खिलाफ सीबीआई ने की देशव्यापी छापेमारी

नयी दिल्ली:- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, असम, कर्नाटक, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़ और हरियाणा पुलिस बलों के समन्वय में ‘ऑपरेशन चक्र’ के तहत देशव्यापी छापेमारी की।

यह जानकारी सीबीआई ने मंगलवार को दी। सीबीआई ने यह छापेमारी अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई), इंटरपोल, रॉयल कैनेडियन माउंटेन पुलिस और ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस द्वारा साइबर अपराध को लेकर साझा की गई जानकारी के आधार पर की।

सीबीआई ने बताया कि करीब 115 जगहों पर तलाशी ली जा रही है। इनमें से सीबीआई 11 मामलों में लगभग 87 स्थानों पर तलाशी ले रही है, जबकि अन्य 28 स्थानों में राज्य / केंद्र शासित प्रदेश पुलिस तलाशी ले रही है। सीबीआई ने बताया कि असम पुलिस दो स्थानों पर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की पुलिस तीन जगहों पर, दिल्ली पुलिस पांच जगहों, कर्नाटक पुलिस 12 स्थानों पर और पंजाब पुलिस दो जगहों पर छापेमारी कर रही है।

सीबीआई ने बताया कि अब तक की तलाशी के दौरान 1.8 करोड़ रुपये नकद और 1.5 किलो सोना बरामद किया गया है। पुणे और अहमदाबाद में दो कॉल सेंटर का भी सीबीआई ने पर्दाफाश किया है।

सीबीआई ने बताया कि कर्नाटक में लगभग 1.89 करोड़ रुपये की राशि वाले बैंक खाते जब्त किया गया है। मोबाइल और लैपटॉप सहित विशाल डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *