राँची:- मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण शाखा एवं श्री जैन श्वेतांबर ओसवाल संघ के सहयोग से हिनू चौक के समीप एवं पोखर टोली में जरूरतमंदों एवं सफाई कर्मियों लगभग 500 लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया।मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के संयोजक रोहित शारदा ने मध्यवर्गीय परिवारों के बीच घर घर जाकर जरूरतमंदों के बीच 15 दिनों का राशन वितरित किया एवं मेकौन में फंसे मजदूरों के बीच राशन का वितरण किया। साथ ही प्रशासन के सहयोग से 100 परिवारों को खाद सामग्री का वितरण लेवाड़ी, नामकुम महिलोंग, बूटी मोड़, हरमू अरगोड़ा ,डोरंडा सहित अन्य क्षेत्रों में वितरित किया गया ।साथ ही लगातार 34 दिनों से स्टेशन रोड के समीप 35 लोगों का भोजन मंच के सहयोग से चल रहा है इसी क्रम में आज भी उन्हें 25 केजी आटा एवं अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यवर्गीय परिवारों का भी ध्यान रखना मेरा कर्तव्य है और ऐसे लोग जो अपनी जरूरतों को बोलने में हिचकते हैं ऐसे लोगों के बीच उनसे पूछ कर उनको उनकी जरूरतों को पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है। आज की सेवा में मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष रोहित शारदा ओसवाल संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोथरा, घेवर चंद नाहटा मंच के पूर्व अध्यक्ष बलवीर जैन सुरेश चंद्र बोथरा, रवि अग्रवाल, संजीव विजयवर्गीय, विजय सुल्तानिया, ऋषभ रामपुरिया, सौरभ सुल्तानिया, मयंक बेगानी, विनय ठाकुर, रिंकू घोष ,हिमांशु शेखर दास, कमल गुप्ता, सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।
More Stories
राज्य वासियों से बिना सुझाव लिए झारखंड का बजट लाना दुर्भाग्यपूर्ण – अमित कुमार
फेसबुक और यूट्यूब के जरिये सरकारी स्कूल के बच्चे कर रहे पढ़ाई
आरोपित गिरफ्तार, पांच किलो गांजा बरामद