भीलवाड़ा:- राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गिरडिय़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) के चुनाव को लेकर हुआ झगड़ा एवं मारपीट का पुलिस में राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं तोडफ़ोड़ को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि नृसिंहपुरा निवासी गिरडिया जीएचएस अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर एवं व्यवस्थापक गिरडिया निवासी आत्माराम खारोल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
इस रिपोर्ट में बताया गया कि गत नौ सितंबर की गिरडिया जीएमएस के चुनाव नांमाकन के फार्म दाखिल हुये थे। फार्म जांच होने के बाद वैध नाम निर्देशन की सूची का प्रकाशन शाम 4.30 बजे किया गया था। इसके बाद प्रभुलाल गुर्जर, देवीलाल गुर्जर एवं
अन्य 7-8 व्यक्ति सूची चस्पा होने के पश्चात लोहे के सरिये, लकडिय़ां एवं पत्थर लेकर ग्राम सेवा सहकारी समिति गिरडिया के कार्यालय में प्रवेश किया।
समिति कर्मचारियों, चुनाव अधिकारियों पर लाठी एवं पत्थरों से हमला कर दिया तथा राजकार्य को बाधित किया। धक्का धूम कर आवेदन फार्म को चुनाव अधिकारियों से छीन कर ले जाने का प्रयास किया। समिति के शटर के गेट एवं खिड़कियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
परिवादी अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक के साथ भी लकडिय़ों व लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे शरीर पर अन्दरुनी चोटें आई। कपडे भी फाड़ दिये। आरोपितों ने एक घण्टे तक उत्पात मचाया। राजकार्य में बाधा उत्पन्न करते रहे । मामला जांच थाना प्रभारी गुर्जर स्वयं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *