
टीकमगढ़:- मप्र के निवाड़ी जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भगवान श्री रामराजा की नगरी ओरछा के पास मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार ओमनी कार अनियंत्रित होकर जामनी नदी में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और होमगार्ड के जवानों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
बताया जा रहा है कि कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। उनमें से दो लोगों को होमगार्ड के जवानों ने नदी से सुरक्षित निकाल लिया और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, वहीं शेष दो लोगों की तलाश जारी है। सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर आशीष भार्गव और एसपी वाहिनी सिंह मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली।
जानकारी मिली है कि कार सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चे सवार थे। इनमे से मां और बेटी को होमगार्ड व पुलिस के जवानों ने सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया जबकि पिता और बेटे की तलाश की जा रही है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कार सवार लोग कहां के रहने वाले हैं।
More Stories
युवती की हत्या करने के बाद युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
मोदी के नेतृत्व को देश दुनिया ने सराहा है-मुख्यमंत्री शिवराज
भिंड में पुलिस ने शराब बनाने की फैक्टरी पकडी, दो लोग गिरफ्तार