
दुमका:- डीजीपी एमवी राव ने आज दुमका में अपराध और अन्य मामलों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से हर हाल में अपराध को रोकने और संगठित व सुनियोजित अपराध से जुड़े तत्वों से हर स्तर पर सख्ती बरतने का आदेश दिया।
डीजीपी ने अधिकारियों से कहा कि जरूरत पड़ने पर हथियार से लैश अपराधियों को मार गिराएं। पुलिस अपराध करने वाले को मारने से घबराये नही। आज दोपहर बाद दुमका पहुँचे डीजीपी ने बैठक में दुमका के शिकारीपाड़ा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में मुन्ना राय नामक अपराधी द्वारा गोली मार कर एक व्यवसायी को घायल करने और उसके बाद से लगातार व्यवसायियों को रंगदारी को लेकर धमकी देने के मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने ऐसे अपराधी को मार गिराने का आदेश दिया है।डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि किसी से भी डरने की जरूरत नही है। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों को पकड़ कर जेल में भरें या फिर उनको मार गिराये।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण