
नयी दिल्ली:- देश के विभिन्न व्यापार मंडलों एवं ट्रेड एसोसिएशनों के परिसंघ फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने विवाह समारोह में अतिथियों संख्या घटाने के दिल्ली सरकार के निर्णय को व्यापार एवं राजस्व हित एवं कारोबारियों के विरुद्ध बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।
मंडल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश्वर पैन्यूली ने गुरुवार को यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि फेडरेशन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर फैसले को अनुचित बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है। विज्ञप्ति में मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या 200 से घटा कर 50 करने को अनुचित बताते हुए इस पर तुरंत पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। फेडरेशन ने कहा कि विवाह समारोह में सेवाएं देने वाले टेंट, कैटरिंग, विवाह मंडप, विवाह के निमंत्रण बेचने और छपने वाले कारोबारी, बैंड बाजा, घोड़ी वाले, बिजली वाले, डीजे आदि का काम करने वाले असंख्य लोग पिछले आठ माह से बेकार हैं और उन सबके हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय बदल जाना चाहिए। विज्ञप्ति में भरोसा दिलाया गया है कि यदि सरकार यह फैसला वापस लेती है तो उद्योग से जुड़े सभी कामगार कोरोना से बचाव के लिए जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।
More Stories
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका
बोकारो में पहले 170 स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को कोविड का टीका दिया गया- उपायुक्त