खंडवा:- मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के इंदौर इच्छापुर राजमार्ग पर आज दोपहर एक यात्री बस सड़क निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन में सीधे जा घुसी जिससे बस में आगे की ओर बैठे दस से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ओंकारेश्वर से एक निजी यात्री बस खण्डवा की तरफ आ रही थी। तभी वह खंडवा-इंदौर मार्ग पर धनगांव के समीप सामने से एक पोकलेन मशीन में घुस गयी। बस की रफ्तार बहुत तेज होने से पोकलेन मशीन के पीछे का हिस्सा बस में जा घुसा। इससे बस में आगे की ओर बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हे बस से बाहर निकाला गया और इसके बाद उन्हें सनावद के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
दुर्घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया। इस बीच धनगांव पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।