
शुक्रवार को जोगबनी थाना परिसर में फारबिसगंज अनुमंडल अधिकारी रवि प्रकाश व डीएसपी मनोज कुमार के उपस्तिथि में 1581 लिटर देसी तथा 2.8 लीटर विदेसी सराब को नष्ट किया गया।
सराब के बोतलों पर बुलडोजर चलवाकर नष्ट किया गया तथा अवशेष को गढ्ढे में दाल दिया गया।
इससे पूर्व फारबिसगंज एसडीओ ने जब्त शराब की दस्तावेजों को बारीकी जाँच की वही जोगबनी थाना अध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि कुल 23 कांडो मे 1582 लीटर देसी तथा 2,8 लीटर विदेसी सराब शामिल है।

इस अवसर पर दरोगा जीवेश ठाकुर, विनोद कुमार सिंग, सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थी।