बुलंदशहर:- उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सैदपुर गांव में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के आदेश पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल दो शराब माफिया भाइयों की एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति जब्त कर ली।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने शनिवार को बताया की ग्राम सैदपुर निवासी उपेंद्र और अरुण उर्फ अन्नू, जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल हैं। दोनों भाई इलाके के कुख्यात शराब माफिया हैं। कुमार ने बताया कि दोनों ने समाज विरोधी कार्यों से आर्थिक लाभ अर्जित कर चल अचल संपत्ति जुटायी है।
एसएसपी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध विभिन्न थानों में एक एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1 ) के तहत दोनों की अचल संपत्ति को शासन के पक्ष में जब्त करने के आदेश दिए थे।
इसी क्रम में आज सियाना की उपजिलाधिकारी मधुमिता सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना शर्मा ने राजस्व एवं पुलिस टीम को लेकर सैदपुर गांव में दोनाें भाईयों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की। इसमें दोनों भाइयों के दो प्लॉट जब्त कर लिये। इनकी कीमत 1.07 करोड़ रुपये आंकी गई है।