बुलन्दशहर:- उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी (डीएम) एवं वरिष्ठ पुिस अधीक्षक (एसएसपी) ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
सभी अधिकारियों ने कैदियों से मिलकर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस बीच भोजनालय का भी निरीक्षण किया गया।
डीएम सुरेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि शाम पांच बजे जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार के साथ उन्होंने जिला कारागार बुलंदशहर में बंदियों से मुलाकात कर जरूरी जानकारी ली एवं सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कारागार में निरुद्ध ऐसे बंदी जिनकी सुनवाई के लिए कोई तिथि नियत नहीं है, या मुकदमों की पैरवी हेतु कोई अधिवक्ता भी नियुक्त नहीं हैं, ऐसे लोगों की सूची बनाने को कहा गया।
उन्होंने बताया कि रसोई का निरीक्षण करते हुए वहां बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को भी परखा गया। साथ ही तीनों अधिकारियों ने जेल के प्रशिक्षण कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुरूष बंदियों को सिखाये जा रहे कार्यो के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में जाकर जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों के क्रियाशील होने को भी देखा गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जेल अधीक्षक, जेलर सहित कारागार के अधिकारीगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *