
पटना:- बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 19 फरवरी से 24 मार्च तक आहूत किया गया है। साथ ही 22 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिहार का बजट पेश किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की हुई बैठक में विधानसभा और विधान परिषद का सत्र 19 फरवरी से 24 मार्च तक आहूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सत्र के पहले दिन 19 फरवरी को विधानसभा के विस्तारित भवन में विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक होगी, जिसे राज्यपाल फागू चौहान संबोधित करेंगे। इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा।
ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम
वहीं मंत्रिमंडल ने इस सत्र के लिए कार्यक्रम की जो मंजूरी दी है, उसके अनुसार 22 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिहार का बजट पेश किया जाएगा। साथ ही इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद शुरू होगा और 23 फरवरी को सरकार का उत्तर होगा। 26 फरवरी से विभागवार आय-व्यय पर चर्चा और उस पर सरकार का उत्तर शुरू होगा। इस सत्र के दौरान दोनों सदनों की कुल 22 बैठकें होंगी।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बागियों ने ताल ठोंक दलों की बढ़ायी मुसीबत
बरौनी में ट्रेन से कटकर ट्रैकमैन की मौत
भोजपुर के पवना बाजार में आगजनी और हंगामे में पांच गिरफ्तार