
राँची:- भाजपा सो.मीडिया प्रभारी रजनीश पांडेय ने आम बजट को आत्मनिर्भर भारत का विजन प्रस्तुत करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि बजट आठ स्तंभों पर आधारित है , जिसमें स्वास्थ्य एवं कल्याण , भौतिक एवं वित्तीय पूंजी और अवसंरचना , आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास , मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना , नवाचार एवं अनुसंधान व विकास , न्यूनतम सरकार व अधिकतम शासन शामिल है। छह वर्ष में 64.180 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली एक नयी केंद्र प्रायोजित स्कीम , पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना का लिए शुभारंभ किया जायेगा। इसमें प्राथमिक , में द्वितीय व तृतीय स्वास्थ्य प्रणालियों कीक्षमता विकसित होगी , न्यमोकोकल वैक्सीन झारखंड में उपलब्ध होने से सभी जिले में भी बच्चो की होने वाली मौत में कमी आयी है। बजट में मिशन ,पोषणटू का शुभारंभ की गयी है , जिसमें चतरा , लातेहार व पलामू सहित देश के 112 आकांक्षी जिलों में पोषण गत परिणामों में सुधार लाया जायेगा। बजट में जल जीवन मिशन शहरी लांच करने की घोषणा की गयी है लोगों को फ़ायदा मिलेगा।
More Stories
28 फरवरी से 1 मार्च तक कई ट्रेनें रहेगी रद्द
भाजपा नेता बिना कोई मौका गंवाये लाश पर राजनीति करने पहुंच जाते हैं-कांग्रेस
नव गृहरक्षकों की शारीरिक और लिखित परीक्षा अब 3 अप्रैल से