रांची:- आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने झारखंड सरकार द्वारा विधानसभा सभा में पेश की गयी वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट को निराशाजनक व नकारात्मक बताया है। कहा कि सरकार ने जनता का मजाक उड़ाने वाला झूठ का पुलिंदा पेश किया है। रोजगार का कोई ब्लूप्रिंट नहीं है। आम आदमी से जुड़ी बातों व विषयों का कोई जिक्र नहीं किया गया है। यह बजट राज्य के तरक्की का बजट नहीं है। विगत 15 माह में सरकार के किसी भी तकनीकी विभाग के द्वारा एक भी पुल, पुलिया, सड़क, डैम, चैक डैम एवं अन्य योजनाओं की स्वीकृति नहीं दी गई है। विकास राज्य भर में बाधित है तो यह समक्षा जा रहा था कि बजट में विकास योजनाओं पर फोकस होगा। मगर ऐसा कुछ भी नहीं है। आकडों की बाजीगरी की गयी है। उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग की उपेक्षा की गयी है। बजट विकास परक और जनकल्याण कारी नहीं है। बजट में जो भी बातें कही गई है।वह वास्तविकता व यथार्थ से कोसों दूर है।
More Stories
इस लड़ाई में सरकार को सकारात्मक सहयोग देंगे तथा जनता की आवाज भी बनेंगे : दीपक प्रकाश
मधुपुर विधानसभा चुनाव के लिए 71.60प्रतिशत मतदान, परिणाम 2 मई को
जैक मैट्रिक-इंटर परीक्षा स्थगित