
इटावा:- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बेटे तेजस्वी के आज जन्मदिन पर उनके बहनोई और मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने बधाई देते हुए कहा कि बिहार में परिवर्तन की बयार दिखाई दे रही है जो मंगलवार को नतीजे के तौर पर सामने आ जाएगी। सैफई स्थित अपने आवास पर तेजप्रताप सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी जी को जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। ऐसी उम्मीद है कि वो इस देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी करेंगे। मंगलवार को नतीजे आएंगे पूरा बिहार ही नहीं पूरे देश की निगाह बिहार पर रहेगी। उम्मीद है कि वो बिहार के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होने कहा कि पूरे चुनाव में जिस तरह बिहार के लोगों ने और खास तौर पर युवाओं ने जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रीय जनता दल के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी के लिये चुनाव प्रचार किया और उनकी रैलियों में लोग टूट उमड़े उससे ही उनके जीतने का आभास हो गया था।
More Stories
तेजस्वी की घोषणा- कृषि कानून के खिलाफ 24 जनवरी से हफ्ते भर का आंदोलन करेगा महागठबंधन
अब बढ़ते प्रदूषण से मिलेगी निजात, पटना सहित इन 3 शहरों में फरवरी से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
घर में घुसकर छात्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या, 4 साल की भतीजी के साथ घर पर थी अकेली