
मुंबई:- दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के दबाव में रहने और घरेलू स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसा सुधरकर 74.63 रुपये प्रति डॉलर पर रहा जिससे चार दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया। पिछले दिवस रुपया 74.64 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। रुपया आज एक पैसा की मामूली मजबूती के साथ खुला और अंत में यह इसी स्तर पर बंद भी हुआ। सत्र के दौरान रुपया 74.71 रुपये प्रति डॉलर के निचले और 74.47 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर के बीच रहा।
More Stories
मुख्यमंत्री नीतीश ने की पक्षियों के साथ दुर्व्यवहार न किए जाने की अपील, कहा- पृथ्वी पर सभी जीवों का अधिकार
कराटे प्रतियोगिता में राधिका कुमारी, ओमैर अरफ़ात, अर्णव राजपूत, और एम.डी शीरन को मिला कैश अवार्ड
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन