
रांची:- दीपावली और छठ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेल मंडल कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रही है। जिसके लिए टिकटों की बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है।
रांची रेल मंडल के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि दीपावली और छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रांची रेल मंडल कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी। ये ट्रेनें 10 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेंगी।
स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दौरान कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा और आवश्यक जाँच के लिए यात्रियों को ट्रेनों के समय से दो घंटे पूर्व स्टेशन पहुँचना होगा।
गौरतलब है कि छठ के दौरान झारखंड-बिहार के बीच और महानगरों से लोगों का आना-जाना होता है। ऐसे मे, इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होने से ऐसे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
More Stories
उपायुक्त की अध्यक्षता में जमशेदपुर एयरपोर्ट के संबंध में एरोड्राम कमिटी की बैठक
अतिक्रमण के विरूद्ध की गई कार्रवाई, 8 दुकानों को हटाया गया
बाल तस्करी एवं बाल विवाह को रोकने के लिए राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन