
बड़ी घटना घटने से बची ,रांची से पहुंची बम निरोधक दस्ता ने बम को किया निष्क्रिय
धनबाद:- दो दिनों बाद यानी कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है । कोयलांचल ही नही पूरे देश मे जगह जगह झंडोतोलन कर गणतंत्र भारत की खुशियाँ मनाई जाएगी पर खुशी को नजर लगाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया । जिले मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना स्टेशन रेलवे क्वार्टर में मिले बम व विस्फोटक को निष्क्रिय करने के लिए रांची से बम निरोधक दस्ता धनबाद पहुंचा। जहां उनके 4 सदस्य टीम ने बम को जप्त कर डिस्पोजल करने के लिए ले गई। बम निरोधक दस्ता के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि बम को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए बम को बनाया था। जिसे उन लोगों ने जप्त कर लिया है और किसी सुनसान स्थान पर डिस्पोजल किया जाएगा। डिस्पोजल करने में घंटे भर का समय लगेगा। जिससे कि बम को निष्क्रिय किया जा सके। बम निरोधक दस्ते के लोगों ने बताए कि उन्हें रांची से आने में 4 घण्टे से अधिक का समय लगा। अपराधियों द्वारा बनाए गए लो डेंसिटी के बम है। दहशत फैलाने के मकसद से अपराधी ऐसे बम को बनाते हैं। बम निरोधक दस्ते ने रेलवे क्वार्टर से बरामद बम को एक जंगल में सुनसान स्थल पर ले गई है। जहां उसे निष्क्रिय निष्क्रिय किया गया।
मालूम हो कि देर रात एक अपराधी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने पुराना स्टेशन रेलवे कॉलोनी के एक बंद क्वार्टर को खंगाला, तो अपराधियों द्वारा बनाए गए बम देखे गए। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी। तत्पश्चात रांची स्थित बम निरोधक दस्ते को मामले की सूचना दी गई। जिसके उपरांत बम निरोधक दस्ता बम को निष्क्रिय करने के लिए सुनसान स्थल में ले गई है। जहां बमों को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया चल रही है। बम मिलने की सूचना से ही पूरे इलाके में दहशत और देखा जा रहा था। परंतु स्थानीय पुलिस ने रात भर बमों की निगरानी की और बम निरोधक दस्ते आने के बाद उसे उन्हें सुपुर्द कर दिया। बम निरोधक दस्ता टीम अपने साथ सुनसान जंगल ले जाकर डिस्फुज किये।
More Stories
राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए ठोस कदम उठाए-भाजपा
8 मार्च को महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा
कोविड टीकाकरण पुरी तरह सुरक्षित डीसी-एसपी ने लोगों को किया आश्वस्त, नहीं कोई परेशानी