
नई दिल्ली:- सेरी ए क्लब बोलोग्ना के कोच सिनिसा मिहाजलोविक कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। अब वे अगले दो सप्ताह तक अलगाव में रहेंगे। क्लब ने उक्त जानकारी दी। 51 साल के मिहाजलोविक ने बोलोग्ना को सेरी ए में 12वें पायदान पर खतम करने में मदद की, जबकि वे खुद इस दौरान ल्यूकेमिया के इलाज से गुजर रहे थे। मिहाजलोविक कीमोथेरेपी के तीन कोर्स से गुजरने के बाद ठीक हो गए थे, लेकिन हाल ही में उनकी गंभीर बीमारी के चलते वे एकबार फिर जोखिम में हैं। क्लब ने एक बयान में कहा, “हमारे कोच पूरी तरह से स्पर्शोन्मुख है, लेकिन राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुरूप अगले दो सप्ताह तक वे अलगाव में रहेंगे।” क्लब ने आगे बताया, “पूरे प्रेमेवेरा (युवा) टीम समूह ने पिछले कुछ दिनों में चिकित्सकीय परीक्षण किया, जिसके परिणाम नकारात्मक रहे। पहली टीम के खिलाड़ी और कर्मचारी कल टेस्ट से गुजरेंगे।”
More Stories
आटीआई हज़ारीबाग़ में नामांकन के लिए साक्षात्कार 28 एवं 29 जनवरी से
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वृद्ध महिला का 10 मिनट में वृद्धा पेंशन स्वीकृत किया
एक व्यक्ति भी चाहे तो बदलाव कर सकता है-उपायुक्त