
गिरिडीह:- झारखंड में गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र से लापता दो बच्चों के शव आज एक कुएं से बरामद किये गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना के आधार पर धनवार इलाके में एक कुएं से दो बच्चों का शव बरामद किया गया है। मृतकों की पहचान केंदुआ टोला के टेकलाल साव के पुत्र पवन साव (09) और पीयूष कुमार (07) के रूप में की गई है। मृतक आपस सगे भाई थे और मंगलवार की दोपहर से लापता थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
इस बीच मृत बच्चों के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजनों को आशंका है कि बच्चों की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया है। वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने सरिया-खोरीमहुआ मेन रोड केंदुआ के पास जाम कर दिय है।
More Stories
मुख्यमंत्री नीतीश ने की पक्षियों के साथ दुर्व्यवहार न किए जाने की अपील, कहा- पृथ्वी पर सभी जीवों का अधिकार
कराटे प्रतियोगिता में राधिका कुमारी, ओमैर अरफ़ात, अर्णव राजपूत, और एम.डी शीरन को मिला कैश अवार्ड
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन