सुपौल:- बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोगों का शव बरामद किया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यहां बताया कि गद्दी पंचायत के वार्ड नं 12 स्थित एक मकान से एक ही परिवार के पांच लोगों का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया है। मृतकों की पहचान मिश्रीलाल साह( 52), उसकी पत्नी रेणू देवी (44),पुत्री रोशन कुमारी (15) ,पुत्र ललन कुमार (14) एवं फूल कुमारी (08) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि पड़ोस के लोग पिछले शनिवार से ही उक्त परिवार के लोगों की कोई गतिबिधि नहीं देख रहे थे, जब लोगों को बदबू महसूस होने लगी तो लोगों पुलिस को इसकि सूचना दी। श्री कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम को जांच के लिये बुलाया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है।उन्होनें बताया कि एफएसएल ,पोस्टमॉर्टम तथा बिसरा रिपोर्ट से सही तथ्य का पता चलेगा। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। यह परिवार आर्थिक तंगी से परेशान था।
More Stories
भोजपुर में मॉब लिंचिंग :बुजुर्ग की हत्या करने वाले विक्षिप्त को उग्र भीड़ ने जिंदा जलाया
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में : तेजस्वी
बक्सर में नमामि गंगे ने निर्मल गंगा अभियान को ले शुरू किया पेन्टिंग अभियान