
रांची:- भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अमर कुमार बाउरी ने राज्य सरकार पर एससी समुदाय की अनदेखी और उत्पीड़न का आरोप लगाया। पार्टी ने भूख से हो रही मौत के खिलाफ और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक योजना को फ्लैगशिप योजना के तहत झारखंड में भी प्रभावी तरीके से लागू करने की मांग को लेकर 5 जनवरी को राजभवन के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया है।
प्रदेश एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने शनिवार को रांची स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले वर्ष भी बोकारो जिले में भूखल घासी नामक एक व्यक्ति की मौत हुई थी, बाद में एससी वर्ग के इस परिवार के बेटे और बेटी की मौत हो गयी थी। वहीं नववर्ष में भी ऐसी ही घटना सामने आयी है। पिछले दिनों झरिया के बसकाकोला में भूधंसान से एक महिला की मौत हो गयी। पिछली रघुवर दास सरकार में जब ऐसी घटना सामने आयी थी, तो राज्य सरकार ने तत्काल 4 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध करायी गयी थी, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में भी मामला सामने आने के बाद भी अब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिल पाया है।
विधायक अमर बाउरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रों को उच्च शिक्षा में सुविधा के लिए छात्रवृति योजना की शुरुआत की है। झारखंड में भी इसका लाभ छात्रों को अधिक से अधिक मिले, इसके लिए फ्लैगशिप योजना शुरू करने की मांग को लेकर 5 जनवरी को राजभवन के समक्ष धरना दिया जाएगा। इससे पहले 4 जनवरी को पार्टी नेता जिला स्तर पर इन बातों को जनता के समक्ष रखने का काम करेंगे।
More Stories
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत
खनिज संपदा में सुधारवादी कदम से बढ़ेगा रोजगार उद्योग धंधा, झारखंड जैसे राज्यों को मिलेगा बड़ा लाभ-धर्मेन्द्र प्रधान
कोविड-19 के बचाव के लिए शुरू हुआ कोविशिल्ड टीकाकरण अभियान