
गुवाहाटी:- दो दिवसीय कार्यक्रमों के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 जनवरी को असम आने वाले हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के कामकाज को लेकर सांगठनिक गतिविधियों को और तेज करने के लिए चर्चा करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष गुवाहाटी के पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक गतिविधियों को लेकर चर्चा करेंगे। कोरोना से पूर्ण स्वस्थ्य होने के एक दिन बाद उन्होंने असम भ्रमण की कार्यसूची बनायी है। जेपी नड्डा के असम आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा 24 जनवरी को होने वाला है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के शीर्ष नेता आगामी अप्रैल और मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर असम का दौरा तेज होने वाला है।