रांची:- झारखंड विधानसभा में आज बजट पेश होना है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। बीजेपी विधायक भगवा रंग के टी-शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे हैं। टी-शर्ट पर नारा लिखा हुआ है- हेमंत सोरेन सरकार होश में आओ, युवाओं को ठगना बन्द करो, आदिवासी-मूलवासी को नौकरी छीनने वाली सरकार। विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने बीजेपी विधायकों से अपील करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी सदस्य सदन को सुचारू रूप से चलने देने में सहयोग करें, क्योंकि आज बजट पेश होना है। विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि बीजेपी विधायकों का पहनावा सदन की परंपरा के विरुद्ध है। इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया गया।
More Stories
एक कि.मी का सफर तय कर वैक्सीन लेने पहुंचे 81 वर्षीय बाबूराम हेम्ब्रम
पेड़ से झूलता मिला महिला का शव, महिला की शिनाख्त नही
विधानसभा अध्यक्ष ने साइमन मरांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया