दरभंगा:- बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के 13वें दिन विधानसभा में सोमवार को दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने शून्यकाल के दौरान सिंहवाडा प्रखण्ड अंतर्गत माधोपुर-बसतवाडा पंचायत के वार्ड नं-7 स्थित महादलित टोले के सड़क के खरंजाकरण व पक्कीकरण का मामला पुरजोर तरीके से उठाया। भाजपा विधायक श्री झा ने विधानसभा में कहा कि उक्त महादलित मुहल्ला स्थित सडक, जो कि माधोपुर-बसतवाडा पंचायत के वार्ड न.-7 में दिलीप पासवान के घर से मुख्य सड़क तक गया है, का निर्माण ऊं सम्पूर्ण समाज के लोगों द्वारा आपसी सहयोग से किया गया है। परन्तु इस सडक का खरंजाकरण व पक्की सड़क नहीं होने के कारण आम वासिन्दों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।लिहाजा इस गम्भीर समस्या पर सरकार फौरन ध्यान दे तथा अपने स्तर से जल्द से जल्द उक्त सड़क का पक्कीकरण करवा कर तत्काल हो रही कठिनाइयों को अविलंब दूर किया जाय।
More Stories
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में : तेजस्वी
बक्सर में नमामि गंगे ने निर्मल गंगा अभियान को ले शुरू किया पेन्टिंग अभियान
नाला निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत, एक अन्य घायल