
पटना:- कटिहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक तारकिशोर प्रसाद को श्री सुशील कुमार मोदी की जगह पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुना गया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर श्री तारकिशोर प्रसाद को भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “तारकिशोर जी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई !” श्री मोदी ने आगे ट्वीट में कहा, “भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा ।
कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।” भाजपा की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की गई है कि श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन श्री मोदी के ट्वीट से यह साफ हो गया है कि उनसे उपमुख्यमंत्री का पद छीन लिया गया है । आमतौर पर भाजपा विधानमंडल दल का नेता ही अब तक श्री नीतीश कुमार की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहा है ।
More Stories
बेखौफ अपराधियों का तांडव, बहन को नर्सिग होम में भर्ती करा लौट रहे भाई की गोली मारकर हत्या
“डबल इंजन” की बजाय “TROUBLE इंजन” बन गया है भाजपा-जदयू गठबंधनः तेजस्वी
रूपेश के पिता से मिलकर भावुक हुए तेजस्वी, नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला