रांची:- झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हर मोर्चे पर विफल हो रही भाजपा अब जनता को सरकार के खिलाफ उकसाने का काम कर रही है ।लेकिन जनमानस का भरोसा और विश्वास महागठबंधन की सरकार पर आज भी कायम है । भाजपा अध्यक्ष को सत्ता में रहते पारा शिक्षकों और होमगार्ड के जवानों की चिंता नहीं थी राज्य की जनता जानती है कि कैसे अपने अहंकार में चूर पारा शिक्षकों पर लाठी चला कर उनके आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास भाजपा अपने शासनकाल में किया लेकिन हम कल भी पारा शिक्षकों और होमगार्ड के जवानों के साथ थे और आज भी है इस तरह का बयान देने के पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सोचना चाहिए और स्वयं की सत्ता में रहते किस प्रकार काम किया इसके लिए उन्हें शर्म का एहसास करना चाहिए महा गठबंधन सरकार पूरी तरह से पारा शिक्षकों और होमगार्ड के जवानों के साथ किए गए वादे पर खड़ी है और हम जल्द ही इसका रिजल्ट भी देंगे लेकिन भाजपा को यह बताना चाहिए कि देश के किसान जो आंदोलनरत हैं उनको इंसाफ कब मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जहां एक और भाजपा विधायक दल नेता सरकार को गिराने का बयान देते हैं वही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जनता को उकसाने का काम करते हैं इसे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटने के बाद अपने सत्ता में किए गए घोटाले और भ्रष्टाचार का डर है कि कहीं अपने शासनकाल में जो घोटाले और जो हाथी उड़ाने का काम उन्होंने इस राज्य में किया सही से उसकी जांच ना हो इसलिए वह सरकार को बार-बार और अस्थिर करने का प्रयास करने बाल बयान देती रही है लेकिन सरकार अपने साफ नियत और नीति के साथ राज्य को विकास और रोजगार देने कि दिशा में सकारात्मक परिणाम दे रही है, जो भाजपा को पच नही पा रहा है।
More Stories
कोरोना के 74 नए मामलों की पुष्टि
कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम ने की बैठक, पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति का निर्देश
खूंटी में अपराधियों ने की युवक की हत्या