
मेदिनीनगर:- पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर थाना क्षेत्र के उदयगढ़ मोड़ के समीप गुरूवार को सड़क हादसा में एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दिनादाग के देवगन निवासी नवरंगी पासवान के 27 वष्रीय पुत्र अनिल पासवान के रूप में हुई। अनिल पासवान मोटरसाइकिल से छतरपुर बाजार जा रहा था। इसी बीच ट्रक गाड़ी के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 98 को जाम कर दिया। नतीजा वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घटनास्थल पर छतरपुर थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह, छतरपुर सीओ राकेश तिवारी पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। मुआवजा नहीं मिलने तक रोड जाम करने जिद पर ग्रामीणों अड़े हैं। इधर सीओ राकेश तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रवधानों के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज जा रहा है।
More Stories
मुख्यमंत्री नीतीश ने की पक्षियों के साथ दुर्व्यवहार न किए जाने की अपील, कहा- पृथ्वी पर सभी जीवों का अधिकार
कराटे प्रतियोगिता में राधिका कुमारी, ओमैर अरफ़ात, अर्णव राजपूत, और एम.डी शीरन को मिला कैश अवार्ड
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन