धनबाद:- 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज ट्राफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप, पूजा टॉकीज के पास स्थित पेट्रोल पंप सहित अन्य पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल ड्राइव चलाई गई। साथ ही गलत लेन पर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि आज ग्रीन व्यू पट्रोल पंप, पूजा टॉकीज के पास स्थित पेट्रोल पंप सहित शहर के अन्य पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पैट्रोल ड्राइव चलाई गई।
अभियान के तहत आज सिटी सेंटर के पास गलत लेन पर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। इसी क्रम में श्रमिक चैक पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान में यातायात पुलिस, सड़क सुरक्षा डीपीआइयू टीम के सदस्य शामिल थे।
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि 28 जनवरी 2021 को सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक बाइक रैली निकाली जाएगी। बाइक रैली को वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रांत मिंज दिन के 12.30 बजे हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना करेंगे। बाइक रैली पुलिस लाइन से रणधीर वर्मा चैक, लुबी सर्कुलर रोड होते हुए सिटी सेंटर, पूजा टॉकीज से श्रमिक चैक तक जाएगी। श्रमिक चैक से वापस पूजा टॉकीज, डीआरएम मोड़ होते हुए रणधीर वर्मा चैक पर समाप्त होगी।
More Stories
कोयला कंपनियों पर बकाया मामले में कांग्रेस की गंदी राजनीति का हुआ पर्दाफ़ाश : महेश पोद्दार
सुदेश महतो ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी
पत्रकार की पुत्री के लिए दो लाख रुपए की सहायता