
पटना:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 7वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश के अलावा 14 अन्य लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिसमें भाजपा के सात, जेडीयू के पांच, हम और वीआईपी के एक एक मंत्री शामिल हैं। महागठबंधन के सीएम चेहरा व राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बधाई दी है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।’
इन नेताओं ने ली मंत्रीपद की शपथ-
JDU की शीला मंडल ने ली मंत्री पद की शपथ, मधुबनी के फुलपरास से हैं विधायक
– JDU नेता विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी और मेवा लाल चौधरी ने ली शपथ
– नंद किशोर यादव बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष
– 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान ने दिलाई शपथ
– HAM कोटे से जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष सुमन ने ली मंत्री पद की शपथ
– VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने ली मंत्री पद की शपथ, सिमरी बख्तियारपुर से हैं विधायक
– बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रहे मंगल पांडेय BJP कोटे से फिर बने मंत्री, ली शपथ
– BJP के राम सूरत राय ने ली मंत्री पद की शपथ, मुजफ्फरपुर के औराई से हैं विधायक
– दरभंगा के जाले से विधायक जीवेश कुमार ने मैथिली में ली मंत्री पद की शपथ
– BJP के रामप्रीत पासवान बने मंत्री, मैथिली में ली शपथ
– आरा से 5वीं बार विधायक चुने गए अमरेंद्र प्रताप सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
More Stories
धरमगंज नाईट राइडर्स क्रिकेट क्लब (किशनगंज) ने ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब जूनियर को 36 रनों से पराजित किया
2 दिनों से लापता संजय का तालाब में तैरता मिला बॉडी, इलाके में सनसनी
ठाकुरगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ किया