
बेगूसराय:- बिहार में शनिवार को विधानसभा का तीसरे चरण का मतदान होना है। इसके लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है। शुक्रवार की सुबह बेगूसराय निवासी राष्ट्रवादी विचारक और राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा है कि बिहार में तीसरे चरण के चुनाव में मतदाताओं की निर्णायक भूमिका होगी। उन्होंने वीडियो जारी कर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने की अपील करते हुए कहा है कि बिहार ने हमेशा से देश को नई दिशा दी है। आचार्य जे.पी. कृपलानी मुंगेर से चुनाव जीते थे। ऐसे कई उदाहरण हैं जो दिखाता है कि बिहार जातिवाद, संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद और भाषावाद से ऊपर उठकर लोकतंत्र को समृद्ध करता रहा है।लोकतांत्रिक संस्कृति को स्थापित करता रहा है।उन्होंने कहा है कि तीसरे चरण में भी मतदाता सभी संकीर्णताओं से ऊपर उठकर मतदान करेंगे। बिहार को नई समृद्धि और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए उन ताकतों को मजबूत करेंगे जो ताकते खुशियां ला देना चाहती है।
More Stories
धरमगंज नाईट राइडर्स क्रिकेट क्लब (किशनगंज) ने ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब जूनियर को 36 रनों से पराजित किया
2 दिनों से लापता संजय का तालाब में तैरता मिला बॉडी, इलाके में सनसनी
ठाकुरगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ किया