
बेगूसराय:- बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद महागठबंधन द्वारा सरकार बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास को लेकर बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार हमला किया है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि महागठबंधन हारने के बाद भी सरकार बनाने का दावा कर रही है।
पुराने आंकड़े से भी नीचे चले जाने के बाद भी यह विलाप क्यों ? एनडीए को बहुमत में लाने के लिए उन्होंने जनता का आभार जताया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार की जनता को सर झुकाकर नमन करता हूं कि उन्होंने पुनः बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए एनडीए को वोट किया। कोरोना जैसे विपरीत समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के लिए ताकत बने, उन्होंने भोजन, गैस, पेंशन और कृषि के लिए पैसा दिया। आज बिहार एनडीए के लिए ताकत बन गया है। बिहार के युवाओं को जंगल राज की वजह से दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। लेकिन अब समय बदल रहा है, बिहार में औधोगिक क्रांति हो रही है।
More Stories
सारणः वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और कट्टा बरामद
विपक्ष का तंज-मुस्लिम विरोधी कही जाने वाली BJP ने आखिर शाहनवाज को कैसे बना दिया MLC उम्मीदवार?
स्वर्ण व्यवसाई के घर में भीषण डकैती, सोना चांदी सहित लाखों की लूट